कांग्रेस में बुजुर्गों का नेतृत्व करेंगे कमलनाथ, युवाओं का नकुलनाथ, बाकी कांग्रेस अनाथ : नरोत्तम मिश्रा

भोपाल . गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस में बुजुर्गों का नेतृत्व करेंगे कमलनाथ, युवाओं का नकुलनाथ बाकी कांग्रेस अनाथ । गृह मंत्री ने कहा- कोरोना में पहली बार कई चीजें हो रही हैं, वर्चुअल कैबनेट में कोई अचरज नहीं है. कोरोना संक्रमण विश्वभर में फैल रहा है केवल भोपाल और एमपी ही संक्रमित नहीं है, हमें उम्मीद है लोकडाउन से लाभ होगा. जेल प्रहरी की भर्ती पर कहा कि सभी तकनीकी समस्याओं का हल निकाला जाएगा, रोजगार के लिए निकाली जा रही हैं भर्ती. नए कैदियों का पहला परीक्षण किया जाएगा, इससे पहले उन्हें कोरेण्टाइन में रखा जाएगा. सरकार सुप्रीम कोर्ट के हर आदेश को मानेगी. हर जिले में बनाये जाएंगे महिला थाने, सरकार कर रही विचार. चम्बल एक्सप्रेस वे के लिए लगातार काम हो रहा है, केंद्र और राज्य दोनों सरकार दे रही योगदान. 12 वी के रिजल्ट के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई , टॉपर्स को दिए जाएंगे लेपटॉप.

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…