रायपुर. छत्तीसगढ़ के गांव में उस समय बर्बरता की सीमा पार हो गई जब फसलों को नुकसान पहुंचाने की आशंका में 60 से अधिक गायों को एक भवन में ठूंस-ठूंसकर भर दिया गया। इस क्रूर कृत्य की वजह से 47 गायों की मौत हो गई।
मामला छत्तीसगढ़ के तखतपुर ब्लॉक के मेढपर गाँव का है जहां फसलों को नुकसान पहुंचाने की आशंका में जर्जर पंचायत भवन में 60 से अधिक गायों को ठूंस-ठूंसकर भर दिया। रातभर दम घुटने से शनिवार को 47 गायों की मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि भवन में इतनी कम जगह थी कि गायों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिली। जिसकी वजह से ज़्यादातर गायों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। सुबह भवन की दीवारें तोड़कर कुछ गायों को सुरक्षित बचाया गया। पूर्व सीएम रमन सिंह ने आरोप लगाया है कि जर्जर भवन को गोठान बनाया गया था, जिसमें गायों को ज़बरदस्ती बंधक के रूप में रखा गया था।
Comments are closed.
Check Also
#CRIME FIRST | गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित
इंडिया फर्स्ट | क्राइम फर्स्ट । नई दिल्ली | गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय…