प्रदेश में कोरोना के 789 नए मरीज मिले, भोपाल में 177 पॉजिटिव

इंदौर, भोपाल. प्रदेश में सोमवार को प्रदेश में 789 और भोपाल में 177 नए कोरोना संक्रमित मिले। अब शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़कर 5953 हो गए हैं। राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या कितनी तेजी से बढ़ रही है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां पहला मरीज 22 मार्च को मिला था। इसके बाद 29 मई को मरीजों की संख्या 1512 पर पहुंची थी। इस प्रकार पहले 1500 मरीज 68 दिनों में बढ़े थे। लेकिन, 30 जून को मरीजों की संख्या 3029 पर पहुंच गई थी। यानी 31 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई थी। इससे भी ज्यादा रफ्तार से मरीज पिछले दिनों में बढ़े हैं। यही वजह है कि महज 28 दिनों में मरीजों की संख्या बढ़कर 5953 हो गई है। यानी कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट तेजी से बढ़ रहा है।

इंदौर में संक्रमित 7 हजार पार

सोमवार को शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 7 हजार के पार हो गई। पॉजिटिव रेट 4 से बढ़कर 8 फीसदी हो गया। कहने को स्कूल बंद हैं, सार्वजनिक कार्यक्रमाें पर रोक है, लेकिन सोमवार को कांग्रेस ने बिना इजाजत रैली निकाली, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई। भाजपा विधायक लोगों से मेल-मुलाकात करते रहे। एक निजी स्कूल ने तो पैरेंट्स के साथ बच्चों को ही बुला लिया।

रोक के बावजूद पांचवीं तक चला रहे क्लास
एयरपोर्ट रोड स्थित वेदांश इंटरनेशनल स्कूल में रोक के बाद भी 5वीं तक के बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है। सोमवार को वायरल वीडियो में बैग-बॉटल के साथ बच्चे पालकों के साथ स्कूल जाते साफ नजर आ रहे हैं।

सब्जी-फल विक्रेताओं से मिलने पहुंचे विधायक
महेंद्र हार्डिया विधानसभा 5 के मालवा मिल एरिया पहंुचे। गए तो वे फल-सब्जी विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए थे, लेकिन स्वागत में ही डिस्टेंसिंग टूट गई।

कांग्रेस का पैदल मार्च, पूर्व मंत्री सहित 200 पर केस
कांग्रेस विधानसभा-2 ने परदेशीपुरा चौराहे से लेकर पाटनीपुरा चौराहे तक पैदल मार्च निकाला। सीएम के पुतले जलाए। पुलिस से झड़प भी हुई। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित 200 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज।

Comments are closed.

Check Also

Site Oficial No Brasil Apostas Esportivas E Cassino Online

Site Oficial De Cassino Online Electronic Apostas No Brasil Content Quais São Operating Sy…