बुधवार को भारत पहुंचेगा राफेल, 5 राफेल विमान फ्रांस से रवाना

फ्रांस के मेरिग्नेक से सोमवार को 5 राफेल विमान भारत के लिए उड़ान भरेंगे। रफाल विमानों की पहली खेप बुधवार को भारत पहुंच जाएगी। माना जा रहा है कि 1 हफ्ते के अंदर रफेल लड़ाकू विमान कि लद्दाख में सीमावर्ती इलाकों में तैनाती हो सकती है।
आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. दुनिया का सबसे ताकतवार लड़ाकू विमान रफेल भारत पहुंचने वाला है.. 7364 किलोमीटर की हवाई यात्रा कर 5 रफाल विमान बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे। भारतीय वायुसेना के 12 फाइटर पायलट खुद रफाल उड़ाकर भारत ला रहे हैं.। चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच राफेल का भारत पहुंचना काफी महत्वपूर्ण कदम है।

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…