भारत ने बनाया इजराइल जैसा ड्रोन डिफेंस डोम सिस्‍टम ‘इंद्रजाल’

भारत ने बनाया इजराइल जैसा ड्रोन डिफेंस डोम सिस्‍टम ‘इंद्रजाल’… एक साथ कई ड्रोन को कर देगा ढेरइंद्रजाल ड्रोन डिफेंस सिस्‍टम को मॉर्डन वॉरफेयर की कड़ी में तीसरी क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है. इसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित टेक्‍नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है.
इस सिस्‍टम को 8 साल के बाद तैयार किया जा सका है.
जम्‍मू स्थित इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के बेस पर ड्रोन अटैक ने वायुसेना समेत सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ाकर रख दी है. जम्‍मू एयरफोर्स स्‍टेशन पाकिस्‍तान बॉर्डर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है. भारत में आतंकी हमले के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है और इस हमले से साफ हो गया है कि सेनाओं को अब नए तरह के युद्ध के लिए खुद को तैयार करना होगा. इस हमले के दौरान ही भारत की एक कंपनी देश का पहला ऐसा ड्रोन डिफेंस सिस्‍टम तैयार किया है जो दुश्‍मन की तरफ से आते अनमैन्‍ड एरियल व्‍हीकल, हथियारों और इस तरह के कई खतरों को फेल कर सकेगा.

ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया फर्स्ट

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…