रियलिटी सिंगिंग शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ बनी Preeti Bhattacharjee

SONY TV पे 3 महीने से चाल रहा रियलिटी सिंगिंग शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ को Preeti Bhattacharjee ने जीत कर अपने नाम कर लिया है. चलीये आप को दिखाते है Preeti की जीत की एक जलाक।

बता दें कि प्रीति ने अपने SHANDAR PERFORMANCE के चालते खुब सारे VOTE मिले और उन्हें दर्शकों ने भी खूब पसंद किया.. ये शो जीतकर सिंगिंग की दुनिया में इतिहास रच दिया है क्योंकि वो इस शो की पहली विजेता है. इसी के साथ PREETI ने शो का पहला सीजन जीत कर उसे अपने नाम कर लिया है.

आपको बता दें कि शो के ग्रैंड फिनाले में प्रीति भट्टाचार्जी, मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा ने जगह बनाई थी.इसी के साथ सबसे ज्यादा वोट से वीनर बनीं प्रीति को ट्रॉफी के साथ 15 लाख का चेक भी दिया गया.

ट्रॉफी और 15 लाख का इनाम पाकर प्रीति बेहद खुश दिखाई दीं. बताते चले कि ये शो तीन महीने तक चला था. शो में सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी थीं. बच्चों की ऐसी प्रतिभा देखकर दर्शक और शो के जज मंत्रमुग्ध हो गए. और इस शो को सिंगर हिमेश रिशमिया, अल्का याग्निक और जावेद अली जज कर रहे थे.

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…