सीएम शिवराज पहुंचे विदिशा, तीन दत्तक बेटियों की आज शादी, पत्नी के साथ करेंगे कन्यादान

इंडिया फर्स्ट न्यूज़ ब्यूरो। विदिशा : सीएम शिवराज की गोद ली हुई बेटियों की शादी विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर में होगी. सीएम शिवराज खुद अपनी इन बेटियों का कन्यादान करेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर गुरुवार को शहनाई बजने जा रही है. जी हां, सही पढ़ा आपने. सीएम शिवराज के घर शहनाई बजने जा रही है.हालांकि यह शहनाई उनके बेटे नहीं बल्कि बेटियों की शादी के लिए बजेगी. सीएम शिवराज की गोद ली हुई तीन बेटियों की आज शादी होनी है. इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. कन्यादान की रस्म सीएम शिवराज पूरी करेंगे . शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह ने 1998 में सात बेटियों को गोद लिया था। इनमें से चार की शादी हो चुकी है। दो दशक से इन सभी बेटियों का खर्च सीएम और उनकी पत्नी उठा रहे हैं। सीएम चौहान ने विदिशा से सांसद रहते हुए वहां के मुखर्जी नगर में सुंदर सेवा आश्रम की स्थापना की थी। इसी आश्रम में सीएम की दत्तक बेटियों की परवरिश हुई है। गुरुवार को प्रीति, राधा और सुमन की शादी है।तीनों बेटियों की शादी रंगई स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर में होगी। शादी की रस्मों की शुरुआत आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। तीनों निर्धारित समय के अनुसार अभी शाम चार बजे सात फेरे लेंगी। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ मौजूद रहेंगे। उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान बुधवार से ही वहीं पर हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए समारोह में 50 लोग ही मौजूद रहेंगे।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…