
इंडिया फर्स्ट। नालागढ़। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चूरापोस्त की बड़ी खेप पकड़ी गई है। बद्दी पुलिस की SIU टीम ने पिकअप गाड़ी में 102 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। 2 युवकों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप गाड़ी में चूरा पोस्त ले ज़ाया जा रहा है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी को बनसाईं मार्ग पर रोका, जिसकी तलाशी लेने पर 102.879 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ।
indiafirst.online