8 हजार अमरनाथ यात्रियों के साथ 10वां जत्था रवाना

इंडिया फर्स्ट। भगवतीनगर।

4 दिनों से जम्मू में रुकी अमरनाथ यात्रा मंगलवार दोपहर फिर से शुरू हो गई। कड़ी सुरक्षा के बीच 7,800 से ज्यादा यात्रियों का 10वां जत्था बुधवार सुबह बेस कैंप से रवाना हुआ। इसमें बालटाल और पहलगाम दोनों रूट के यात्री शामिल थे।

रामबन सेक्शन में पिछले दिनों लैंड स्लाइड होने के बाद नेशनल हाईवे बंद हो गया था। इसकी मरम्मत के बाद मंगलवार को यात्रा दोबारा बहाल हुई।अधिकारियों के मुताबिक अब तक कुल 1.37 लाख तीर्थयात्री बाबा अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…