
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
भोपाल में मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में एक छात्रा मंच के सामने फूट-फूटकर रो पड़ी। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नजदीक से गुजरे तो छात्रा ने अपने दिल की बात कह दी। उसने कहा- मुझे आपके हाथ से ही सम्मान चाहिए। शोर ज्यादा होने पर CM ने छात्रा से कहा- जो भी परेशानी हो लिखकर दे दो। इसके बाद वह पेन-पेपर खोजने लगी। रोते हुए बस इतना ही कहा- मुझे पेन और पेपर दे दीजिए, मुझे वहां लिखकर देना है। सिर्फ पेन और पेपर चाहिए।विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लाल परेड मैदान में शुक्रवार को एमपी बोर्ड के 12वीं के 2021-22 सत्र में 75% या अधिक अंक पाने वालों को 25-25 हजार रुपए दिए गए। यह राशि लैपटॉप के लिए उनके खाते में ट्रांसफर की गई। बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम में रतलाम की अनुषा दीक्षित भी भोपाल पहुंची। वह इस उम्मीद से आई थी कि उसे CM के हाथों प्रमाण-पत्र मिलेगा। हालांकि, उसे यह मौका नहीं मिल पाया। दूसरे छात्रों के स्वागत के दौरान वह रोने लगी।
indiafirst.online