150 साल पुराना कैमरा, वजन 20KG..सोशल मीडिया पर छाया जयपुर का ये फोटोग्राफर

इंडिया फर्स्ट। जयपुर।

आज के डिजिटल दौर में राजस्थान के जयपुर में एक शख्स लगभग 150 साल पुराने कैमरे से लोगों को फोटो खींचता है. यह कैमरा मूल रूप से जयपुर के महाराजा द्वारा फोटोग्राफर टीकम चंद के दादा, पहाड़ी लाल को उपहार में दिया गया था।

डीएसएलआर, स्मार्टफोन कैमरों और सेल्फी के युग में पुराने कैमरे बहुत कम या फिर म्यूजिम में ही नजर आते हैं. ऐसे में राजस्थान के जयपुर के टीकम चंद का कैमरा जरूर लोगों का ध्यान खींचता है. परिवार की तीसरी पीढ़ी के फोटोग्राफर टीकम चंद पुराने कार्ल जीस जेना बॉक्स कैमरे का उपयोग करके हवा महल के बाहर पर्यटकों की तस्वीरें क्लिक करते हैं. वह इस ऐतिहासिक कैमरे को संरक्षित करने और इसे यूज करने में गर्व महसूस करते हैं. लोग भी शौक से उनसे खूब फोटो क्लिक कराते हैं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…