
इंडिया फर्स्ट। कोलकाता।
पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव में जमकर हिंसा हुई। सात जिलों में 16 लोगों की हत्या की गई। इन 16 हत्याओं के साथ पंचायत चुनाव में जान गंवाने वालों की संख्या 35 हो गई है। 8 जून को चुनावों का ऐलान होने के बाद से 7 जुलाई तक 19 लोगों की जान गई थी।
8 जुलाई को हुई 16 मौतों में से 13 मौतें मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, उत्तरी दिनाजपुर और मालदा में हुई। सबसे ज्यादा पांच मौतें मुर्शिदाबाद में हुईं। इसके बाद उत्तरी दिनाजपुर में चार , कूचबिहार में तीन और मालदा में एक की हत्या हुई। इसके अलावा नादिया, पूर्वी बर्दवान और साउथ 24 परगना में एक-एक व्यक्ति की हत्या हुई।
indiafirst.online