जयपुर में 17 नेताओं ने बीजेपी पार्टी जॉइन की

इंडिया फर्स्ट। जयपुर।

जयपुर- कांग्रेस सहित कई पार्टियों के नेताओं का बीजेपी जॉइन करने का सिलसिला जारी हैं। आज 17 नेताओं ने बीजेपी पार्टी जॉइन की। इन्हें प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बीजेपी जॉइन करवाई।

आज कांग्रेस, बसपा और माकपा के नेताओं ने बीजपी पार्टी की सदस्यता ली। इनमें पिता-पुत्र व पति-पत्नी ने एक साथ बीजेपी जॉइन की। राजाखेड़ा से भाजपा विधायक रहे रविन्द्र कुमार बोहरा आज अपने बेटे विवेक बोहरा के साथ बीजेपी में शामिल हुए। विवेक बोहरा 2013 के विधानसभा चुनावों में राजाखेड़ा से बीजेपी प्रत्याशी थे। लेकिन बाद में पिता-पुत्र ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी। लेकिन आज दोनों फिर से बीजेपी में शामिल हो गए है।

इनके अलावा आज पति-पत्नी ने भी एक साथ बीजेपी पार्टी ज्वाइन की। अनूपगढ़ से माकपा के टिकट पर विधायक बने पवन दुग्गल ने आज अपनी पत्नी रानी दुग्गल के साथ बीजेपी जॉइन की। रानी दुग्गल भी माकपा से अनूपगढ़ प्रधान रही है। लेकिन आज दोनों ने माकपा छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। इनके साथ ही आज माकपा नेता विष्णू भांभू ने भी बीजेपी जॉइन की।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…