200 भारतीय तजाकिस्तान में बंधक 28 गोरखपुर के भी शामिल

इंडिया फर्स्ट। गोरखपुर। तजाकिस्तान में 200 से ज्यादा भारतीय बंधक बना लिए गए हैं। इन्हें तजाकिस्तान की राजधानी दुशानबे से 100 किमी दूर एक स्थान पर रखा गया है। इनमें 28 लोग अकेले गोरखपुर और करीब 50 आसपास के शहरों के रहने वाले हैं। ये लोग गोरखपुर के न्यू ग्लोबल ऑफिस के जरिए काम करने करीब 3 महीने पहले वहां गए थे।

वहां काम मिलना तो दूर उनके सामने दो वक्त रोटी तक का संकट खड़ा हो गया। सभी बर्फीले पहाड़ों पर माइनस तापमान में कर्मचारी फंसे हुए हैं। उन्होंने भारत सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारत बुलाने की अपील की है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…