इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली।
Mission XPoSat: भारत ने आज नए साल की शुरुआत बेहद खास तरीके से की है. भारत की स्पेस एजेंसी, ISRO ने सोमवार, 1 जनवरी को ब्रह्मांड के सबसे बड़े रहस्यों में से एक- ब्लैक होल को सुलझाने के लिए लिये XPoSat मिशन का सफल लॉच किया. ब्लैक होल और न्यूट्रॉन सितारों की स्टडी के लिए देश का पहला पोलरिमेट्री मिशन (XPoSat) रवाना हुआ.
इसे ISRO ने सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा से सुबह 9:10 बजे लॉच किया. XPoSAT या एक्स-रे पोलारिमीटर उपग्रह के सफल लॉन्च के साथ, भारत अमेरिका के बाद ब्लैक होल का अध्ययन करने के लिए ‘वेधशाला’ (Observatory) रखने वाला दूसरा देश बन जाएगा.
https://youtube.com/shorts/EcjelPmF6T0?feature=shared
INDIAFIRST.ONLINE