
इंडिया फर्स्ट,कांकेर। कांकेर जिले के परलकोट में जलाशय में मोबाइल गिरने पर लाखों लीटर पानी बर्बाद करने वाले अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। इस मामले में जल संसाधन विभाग एसडीओ आरएल धीवर और फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास पर निलंबन की गाज गिरी है। इन दोनों ही अधिकारियों पर जल संसाधन विभाग ने 53092 रुपए की रिकवरी का नोटिस जारी किया है।
कांकेर जिले के पंखाजूर के परलकोट जलाशय में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का मोबाइल गिर गया था। उन्होंने अपना बेशकीमती मोबाइल ढूंढने के लिए 4 दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया। इसके बाद गोताखोरों ने उनका मोबाइल ढूंढा पर वे असफल रहे, फिर उन्होंने हाई पावर पंप लगवाकर जलाशय का पानी खाली करा दिया था। आरोप है कि उन्होंने मोबाइल ढूंढने के लिए जलाशय में संग्रहित 21 लाख लीटर पानी बहा दिया था, तब जाकर उनका मोबाइल मिल पाया था। इसी के चलते मामले में जलाशय से मोबाइल के लिए पानी खाली कराने वाले फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को जल संसाधन विभाग ने रिकवरी नोटिस जारी कर दिया है। इसके मुताबिक फूड इंस्पेक्टर को 10 दिनों के भीतर 53092 रुपए जमा करने का नोटिस दिया गया है। उन्होंने जलाशय में मोबाइल के जाने के बाद विभाग की अनुमति के बिना डीजल पंप लगाकर पानी बहा दिया था. मामले में अब फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास और जल संसाधन विभाग एसडीओ आरएल धीवर को सस्पेंड कर दिया गया है।
indiafirst.online