एसडीएम के घर रेड में मिली 3 लाख की पिस्टल

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। पटना। भ्रष्टाचार मामले में कैमूर जिले के मोहनिया सब डिवीजन के SDM सत्येंद्र प्रसाद पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने अपना शिकंजा कसा है। गुरुवार को एक साथ पटना, बेतिया और कैमूर में इनके तीन ठिकानों पर छापा पड़ा है।

रेड के दौरान स्पेशल विजिलेंस यूनिट को सत्येंद्र प्रसाद और उनकी पत्नी के नाम के कई बैंक अकांउट का पता चला है। साथ ही LIC और HDFC बैंक में 25 लाख से अधिक निवेश और संपत्ति खरीदने के सबूत मिले हैं। SDM ने 2019-20 में अपनी बेटी के नाम पर LIC में 15 लाख रुपया एकमुश्त जमा किया था। इसके साथ ही पटना के फ्लैट और बेतिया में बनाए गए घर के डेकोरेशन पर उन्होंने 1.5 करोड़ रुपया खर्च किए हैं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…