इंदौर में 300 पेड़ धराशायी, बिजली गुल की 900शिकायतें

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। इंदौर। रविवार देर रात मौसम अचानक बदला। रात 1 बजे से अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। और कुछ ही देर में बारिश शुरू हो गई। शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब एक घंटे तक तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। 24 घंटे में 4.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे इंदौर के तापमान में 6.1 डिग्री की गिरावट आई। इससे पहले शुक्रवार की सुबह 4 बजे 10 से 15 मिनट की बारिश हुई थी।

आंधी-तूफान के बीच हुई बारिश के कारण शहर और आसपास की 300 जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना है। जबकि बिजली फॉल्ट होने की 900 शिकायतें मिली हैं। देपालपुर, हातोद सहित शहर कई आसपास के अन्य क्षेत्रों में घरों की चद्दरें उड़ गई।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…