जयपुर से 4 इंटरनेशनल फ्लाइट्स होगी शुरू

इंडिया फर्स्ट। जयपुर

एक महीने बाद विंटर सीजन शुरू होने से राजस्थान में ट्यूरिस्ट का मूवमेंट बढ़ जाएगा। इसे देखते हुए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपना विंटर शेड्यूल जारी किया है। इस शेड्यूल में 3 एयर लाइन्स कंपनियों ने 4 देशों में नई इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू करने के लिए प्रस्ताव दिया है। अगर विंटर सीजन में ये फ्लाइट्स शुरू होती है तो जयपुर से मलेशिया और कतर देश के लिए सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रबंधन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अभी जयपुर से दुबई, शारजहां, मस्कट और बैंकॉक के लिए फ्लाइट्स जा रही है। दुबई, शारजहां और मस्कट के लिए डेली फ्लाइट है, जबकि बैंकॉक के लिए सप्ताह में 4 दिन। अब तीन एयरलाइन्स कंपनियों ने 4 और नई फ्लाइट्स शुरू करने का प्रस्ताव दिया है, जिसे सर्दियों के सीजन में शुरू की जाएगी। हालांकि कंपनियों ने अभी उड़ान की डेट घोषित नहीं की है, लेकिन संभावना है कि दीपावली बाद से इन फ्लाइट्स का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#RAJFIRST चोट के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे गहलोत:शहरी-ग्रामीण ओलिंपिक की शुरुआत की

इंडिया फर्स्ट।जयपुर पैर में चोट लगने के बाद शनिवार को सीएम अशोक गहलोत पहली बार किसी सार्वज…