
इंडिया फर्स्ट। बिहार
बिहार के बेगूसराय जिले में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 1 शख्स की हत्या करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि गोली मारने वाले साइको किलर हैं, जिन्होंने बाइक पर सवार होकर बेगूसराय में करीब 30 किलोमीटर तक जमकर गोलियां बरसाईं., फिलहाल साइको किलर के रूप में पुलिस ने अब तक पुष्टि नहीं की है.
बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, जो दो मोटरसाइकिल पर सवार थे. इस मामले में चार व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी पूछताछ चल रही है कि इनका क्या उदेश्य है. एसपी ने कहा कि फायरिंग कट्टा या पिस्टल से हुई है. डॉक्टर के अनुसार अंतिम गोली चकिया में चली है. अभी तक 12 जगहों का सीसीटीवी चेक किए हैं.
indiafirst.online