413 आदिवासियों को किया गया रिहा, सीएम बघेल और मंत्री लखमा की पहल

इंडिया फ़र्स्ट । 

छत्तीसगढ़।  जेल में बंद 413 निर्दोष आदिवासियों को रिहा कर दिया गया है। सभी 413  आदिवासी 60 प्रकरणों में जेल में बंद थे।

CM भूपेश बघेल और मंत्री कवासी लखमा ने आदिवासियों की रिहाई की पहल की थी।

50 और प्रकरण दिसम्बर तक निराकृत कराने की कोशिश हो रही है। सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने पुष्टी इसकी पुष्टि की है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#Tribal first | इस राज्य की नही दिखेगी झांकी !!

Share on: WhatsApp …