जबलपुर में बरगी डैम के 5 गेट खोले नर्मदा किनारे बसे जिलों में अलर्ट

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

मध्यप्रदेश के 27 जिलों में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। भोपाल-इंदौर में दोपहर बाद तेज पानी गिरा। जबलपुर में बुधवार शाम को बरगी डैम के पांच गेट खोले गए। छतरपुर के खजुराहो में करीब एक इंच बारिश दर्ज की गई। नौगांव, उज्जैन, बैतूल और छिंदवाड़ा में भी बारिश हुई।​​​​​

बड़वानी जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर राजघाट में नर्मदा का जलस्तर करीब 126.500 मीटर तक पहुंच गया है। खतरे के निशान से करीब साढ़े तीन मीटर ऊपर बह रही नर्मदा के तटीय गांवों में डूब का खतरा मंडराने लगा है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…