गैस रीफिलिंग के दौरान कार में ब्लास्ट 50 फीट ऊंची लपटें उठीं

इंडिया फर्स्ट।

ग्वालियर के डबरा में गैस रीफिलिंग के दौरान ईको कार में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि गाड़ी की छत लगभग 50 फीट तक उछली। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। जहां धमाका हुआ, वहां से कुछ दूर घनी बस्ती है। प्रशासनिक अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

पिछोर रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने रीफिलिंग कारोबारी अवैध रूप में वाहनों में एलपीजी गैस भरने का काम करता हैं। शुक्रवार को वह एक कार में घरेलू सिलेंडर से गैस भर रहा था, तभी कार में आग लग गई। आग लगते ही वहां मौजूद लोग दूर भाग गए। कुछ सेकंड में आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…