अमरनाथ यात्रा के 5वें जत्थे में 6500 श्रद्धालु रवाना

इंडिया फर्स्ट। श्रीनगर।

मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रियों का पांचवा जत्था रवाना हुआ। 253 गाड़ियों के काफिले में 1429 महिलाओं, 160 साधु और 33 बच्चों समेत 6,597 तीर्थयात्री भगवती नगर बेस कैंप से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुए।

रामबन में तीर्थयात्रियों की मदद के लिए जम्मू-कश्मीर के आयुष विभाग ने बेस कैंप रामबन में योग सत्र का आयोजन किया।

अधिकारियों के मुताबिक पहलगाम वाले रास्ते पर 4,475 तीर्थयात्री सुबह 4.10 बजे निकले, जबकि 2,122 तीर्थयात्री सुबह 3.40 बजे बालटाल बेस कैँप से निकले। 30 जून से अब तक कुल 24 हजार162 तीर्थयात्री जम्मू बेस कैंप से पवित्र गुफा के लिए भेजे गए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार शाम तक मंदिर में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 50 हजार का आंकड़ा पार कर सकती है। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को अनंतनाग के पहलगाम और गांदरबल के बालटाल से शुरू हुई है,जो 31 अगस्त तक चलेगी।
indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…