ताइवान में 7.2 तीव्रता का भूकंप, एक ही रात में 47 बार कांपी धरती

इंडिया फर्स्ट। ताइवान

ताइवान के पूर्वी काउंटी ताइतुंग में शनिवार रात 9:41 बजे 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। उसके बाद से रविवार सुबह तक में 47 झटके महसूस किए गए। झटके के कारण कुछ दुर्घटनाएं हुईं, जैसे दीवार गिरना, बिजली गुल होना, पानी के पाइप फटना और सेल ढह जाना आदि। 6.5-तीव्रता का भूकंप पिछले 49 वर्षों में उपरिकेंद्र क्षेत्र में होने वाला सबसे मजबूत भूकंप है,

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…