DELHI: 80 करोड़ लोगों को दिवाली में मिलेगा मुफ्त अनाज, सरकार ने दिसंबर तक बढ़ाया

इंडिया फर्स्ट। दिल्ली

मोदी सरकार ने देश की 80 करोड़ जनता को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दे दिया है. सरकार ने मुफ्त अनाज योजना की अवधि तीन महीने और बढ़ाने का फैसला किया है. बुधवार केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कहा गया कि योजना को इस साल दिसंबर तक बढ़ाया जा रहा है। खाद्य मंत्रालय ने मुफ्त अनाज योजना की अवधि तीन महीने का प्रस्‍ताव दिया था, जिस पर मंथन किया गया और योजना की अवधि दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला ले लिया गया है. इसके तहत देश की करीब 80 करोड़ जनता को चावल या गेहूं दिया जाता है. हालांकि, योजना के चलते सरकार पर सालाना 18 अरब डॉलर (करीब 1.44 लाख करोड़ रुपये) का बोझ आता है. योजना का दायरा बढ़ाए जाने के बाद सरकार पर इसका कुल बोझ बढ़कर 44 अरब डॉलर (3.5 लाख करोड़ रुपये) पहुंच गया है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…