
इंडिया फर्स्ट। कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक चादर नुमा खोखे में भीषण आग लग गई, जिसमें 80 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा जल गया। वहीं परिवार के 2 सदस्यों ने भागकर जान बचाई। अग्निकांड सरवरी इलाके में सोमवार तड़के हुआ। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
कुल्लू के LIC भवन के साथ बने चादर नुमा खोखे में आग लगी। इसमें एक बुजुर्ग रहता था। उसके साथ परिवार के 2 और सदस्य रहते थे। जैसे ही आग भड़की बुजुर्ग जीतराम को बाहर निकलने का वक्त नहीं मिल पाया, जबकि खोखे में रह रहे अन्य व्यक्तियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
indiafirst.online