जम्मू-कश्मीर में पहली बार 87 हजार एकड़ जमीन ट्रांसफर

इंडिया फर्स्ट। श्रीनगर। कश्मीर में एक महीने से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में पहली बार प्रशासन तुरंत कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। अब तक लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को कब्जा मुक्त करा कर लैंड ट्रांसफर किया जा रहा है। सरकारी सूत्रों के अनुसार लगभग 87 हजार एकड़ की सरकारी भूमि को हाथों-हाथ सरकारी दफ्तरों को सौंप दिया गया है।

पूर्व में छेड़े गए अतिक्रमण हटाओ अभियानों में देखने में आता था कि प्रशासन कब्जा हटा कर सरकारी तख्ती वगैरह लगाकर खानापूर्ति कर देता था। कुछ समय बाद अतिक्रमणकारी यहां पर फिर कब्जा कर लेते थे। इस बार प्रशासन ऐसा करने का मौका ही नहीं दे रहा है। अभियान में आम लोगों की बजाए इस बार रसूखदारों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…