फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 9 की मौत

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।

सेंट्रल अमेरिका के अल सल्वाडोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल सल्वाडोर में लोकल टीम एलियांजा और एफएएस के बीच मैच था। मैच को देखने के लिए गेट पर भीड़ लग गई। एलियांज़ा और एफएएस मध्य अमेरिकी देश की सबसे लोकप्रिय फुटबॉल टीमों में से हैं।कुछ लोग जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान भगदड़ मच गई। पुलिस के मुताबिक कई लोग घायल हुए हैं, इनमें से 2 हालत गंभीर है।

पुलिस ने घायलों की संख्या नहीं बताई
अमेरिका की नेशनल सिविल पुलिस ने ट्विटर पर पोस्ट कर 9 लोगों के मरने की पुष्टि की है। सुरक्षा एजेंसी की ओर से कहा गया है कि 2 लोगों की हालत गंभीर है। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि पुलिस ने घायलों की संख्या नहीं बताई गई है। सल्वाडोर के हेल्थ मिनिस्टर फ्रांसिस्को अलबी ने कहा कि स्टेडियम के बाहर आपातकालीन टीमों को तैनात किया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

अल सल्वाडोर की घटना, एलियांजा और एफएएस का मैच देखने पहुंचे थे फैन्स

2017 में सेनेगल में भी फुटबॉल मैच के दौरान 8 लोगों की हो गई थी मौत 2017 में सेनेगल में डकार में फुटबॉल लीग कप के फाइनल मे दौरान स्टेडियम में भगदड़ मचने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। indiafirst.online

 

 

 

Comments are closed.

Check Also

#WAR IN RED SEA । हूती पर अमेरिका और ब्रिटेन का जबर्दस्त हमला।

इंडिया फर्स्ट। इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूती विद्रोहियों के 18 ठिकान…