
इंडिया फर्स्ट – गुजरात में बोटाद शहर के भगवानपरा इलाके में उत्तरायण के दिन दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा के साथ फांसी की मांग को लेकर लोगों ने चक्काजाम कर रैली निकाली। भगवानपरा विस्तार में रहने वाली 9 वर्षीय बच्ची उत्तरायण के मौके पर पतंग उड़ा रही थी। इसी दौरान आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इसके बाद फूलवाडी इलाके में स्थित एक जर्जित क्वार्टर से बच्ची का नग्नावस्था में शव बरामद किया गया।
indiafirst.online