कृषि मंत्री कमल पटेल की सख्त कार्रवाई, 28 लायसेंस निलंबित, 21 निरस्त हुए, अब तक दर्ज कराई गई 20 एफआईआर
नकली खाद और बीज बेचने वालों के खिलाफ कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल कोई रियायत बरतने के मूड में नहीं है। उन्होंने प्रदेश के किसानों से जो वादा किया था अब उसे पूरा कर रहे हैं। खाद, बीज के अवैध भंडारण, परिवहन और मिलावट को लेकर धड़ाधड़ एफआईआर दर्ज हो रही है जिससे मुनाफाखोरों में हड़कंप मच गया है, वहीं किसानों को राहत मिली है।