बॉलीवुड अभिनेता सुशांत की मौत का मामला दिन पर दिन गहराता जा रहा है। बिहार पुलिस का आरोप है कि मुंबई पुलिस जांच में बिलकुल भी साथ नहीं दे रही है। अब इसी सिलसिले में केस की तफ्तीश करने पटना से मुंबई पहुंचे आईपीएस विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारंटाइन कर दिया है। बिहार डीआईजी का आरोप है कि ऐसा जानबूझकर किया गया है।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रोज नए मोड़ आ रहे हैं। मामले की जांच में अब महाराष्ट्र और बिहार पुलिस आमने-सामने आती नजर आ रही है। जांच के लिए रविवार को मुंबई पहुंचे पटना के एसपी विनय तिवारी को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने क्वारैंटाइन कर दिया। उनके हाथ पर क्वारैंटाइन की मुहर लगाते हुए उन्हें अगले आदेश तक एक घर में रहने को कहा गया है। मतलब साफ है कि वे अब जांच के लिए किसी से मिल नहीं सकेंगे।
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट करके कहा कि ‘आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी पुलिस टीम का नेतृत्व करने के लिए ऑफिशियल ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे, लेकिन उन्हें रात 11 बजे बीएमसी के अधिकारियों ने जबरन क्वारैंटाइन कर दिया।’ पांडेय इस मामले में महाराष्ट्र के डीजीपी से बात करेंगे। वहीँ बीएमसी ने सरकारी आदेशों का हवाला देते हुए कहा है कि नियम के मुताबिक से तिवारी को क्वारंटाइन किया गया है। अगर उनमें किसी तरह के कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो आने वाले समय में उनका स्वैब टेस्ट भी करवाया जाएगा। आपको बता दें कि फ़िलहाल बिहार पुलिस रिया चक्रवर्ती की तलाश में है। रिया पिछले कुछ दिनों से लापता हैं और उनका फ़ोन भी बंद है।