आंखों में आंसू लिए, पति की अर्थी के साथ चलती मंदिरा

ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया फर्स्ट |

मंदिरा बेदी. उनके पति राज कौशल का 30 जून की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. राज कौशल फिल्म मेकर थे और 49 साल के थे. मंदिरा और उनके दो बच्चे हैं, वीर और तारा. राज का अंतिम संस्कार मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क फ्यूनरल ग्राउंड में हुआ. राज की अंतिम यात्रा की तस्वीरों में मंदिरा मटका लेकर उनकी अर्थी के साथ चलती दिखीं. हिंदू परंपरा के मुताबिक, ये रीति वो व्यक्ति निभाता है जो मृतक का अंतिम संस्कार करता है.

इसी तरह नेहा धूपिया ने एक फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा-

“राज, हमने यह फोटो और भी यादें सहेजने के लिए खींची थी. विश्वास नहीं होता कि अब तुम हमारे बीच नहीं हो. मंदिरा, तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो. मेरे पास शब्द नहीं है कहने को. वीर और तारा को ढेर सारा प्यार. मैं जब यह सब लिख रही हूं तो मुझे बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा. मैं शॉक में हूं. श्रद्धांजलि राज”

Comments are closed.

Check Also

Как начать играть в онлайн-казино: полное руководство1

Share on: WhatsApp …