काशी को रुद्राक्ष सेंटर की सौगात, PM बोले- हमारा सबसे भरोसेमंद दोस्त है जापान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान काशी को करीब 1500 करोड़ रुपये की सौगात दी. प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं. कोरोना काल में करीब आठ महीने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा हो रहा है. अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को करीब 1500 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात दी जिसमें बहुचर्चित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भी शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार दोपहर को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की शुरुआत भी की.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि बनारस का मिजाज ऐसा है कि जब कभी ये शहर मिलता है तो भरपूर रस एक साथ देता है. पीएम मोदी ने कहा महादेव के आशीर्वाद से काशिवासियों ने विकास की गंगा बहा दी. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में जब दुनिया ठहर गई थी, तब काशी अनुशासित हुई थी लेकिन विकास की धारा यहां पर अविरल बहती रही थी.पीएम मोदी ने कहा कि जापान के लोगों को विशेष धन्यवाद जो भारत के परममित्र हैं.|

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…