
इंडिया फर्स्ट न्यूज़ ब्यूरो | लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने 2022 के चुनाव के तैयारियों के मद्देनजर संगठन की आगामी कार्यक्रमों और अभियानों का खाक तैयार किया है. इसके तहत पार्टी द्वारा आने वाले दिनों में जिला स्तर पर तथा मण्डल स्तर पर कार्यसमिति बैठकें आयोजित करेगी. कोरोना की तीसरी लहर की चुनौती को देखते हुए स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करेगी, जो गांव, वार्ड, मोहल्लो में जाकर लोगों को सहायता उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 56 हजार गांवों, तथा 12 हजार वार्डों में एक युवा और एक महिला हेल्थ वालंटियर के तौर पर काम करेंगे. स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाने का काम 20 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा. स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण का अभियान भी चलाया जाएगा. सुनील बंसन ने कहा कि आगामी 23, 24 और 25 जुलाई को पार्टी पूरे प्रदेश में विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाएगी. इसमें सर्विस प्रोवाइडर जैसे दूध, सब्जी, फल, राशन विक्रेता तथा टैक्सी, ठेला चालक, रेहड़ी, पटरी, दुकानदार सहित सभी सर्विस प्रोवाइडर वर्ग को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक भी करेगें तथा उनका पंजीकरण कराने में भी सहायता की जाएगी. साथ ही अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो सके इसके लिए भी पार्टी कार्यकर्ता जागरूकता अभियान चलाएगी.
पीएम मोदी की मन ती बात सुनेंगे कार्यकर्ता : इसके अलावा 25 जुलाई को प्रदेश के सभी बूथों पर पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता आमजनता के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात की सुनेगें. इसके अगले ही दिन प्रदेश के सभी 825 ब्लॉकों में आगामी 26 जुलाई से 31 जुलाई तक पार्टी के चुने हुए प्रधान व बीडीसी सदस्यों का ब्लॉक स्तर पर अभिनंदन किया जाएगा. इसके साथ ही आगामी दिनों राजधानी लखनऊ में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों के सम्मान की योजना भी है. सुनील बंसल ने कहा है कि पार्टी के बूथ समिति सत्यापन अभियान के तहत 16 अगस्त से 15 सितम्बर तक प्रत्येक बूथ समिति का भौतिक सत्यापन किया जाएगा. पार्टी के मण्डल से लेकर प्रदेश पदाधिकारी तथा प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, आयोगों, निगमों, बोर्डो के अध्यक्ष व सदस्य, नगर निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य प्रदेश के सभी 27262 शक्तिकेन्द्रों के सभी बूथों पर पहुंचकर बूथ समिति का भौतिक सत्यापन करेंगे.
उन्होंने पार्टी द्वारा आगामी दिनों में चलाए जाने वाले कार्यक्रमों व अभियानों की रूपरेखा तैयार करने के सवाल के जवाब में कहा है कि बीजेपी की शक्ति बीजेपी का बूथ है और चुनाव से पहले की सबसे पहली सियासी कसरत बूथ से ही होगी. ताकि आगामी महीनों में चुनाव प्रचार में पार्टी को बूथ तक पहुंचने में आसानी मिले.