पति Raj Kundra की तरह Shilpa Shetty भी रही हैं कई विवादों में, ये हैं सबसे बड़े मामले

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों अच्छी खासी सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल, पोर्न फिल्मों के कारोबार में लिप्त होने के चलते शिल्पा के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ है. राज पर आरोप हैं कि उन्होंने ना सिर्फ पोर्न फिल्मों के कारोबार में पैसा लगाया है बल्कि इससे वो मोटा मुनाफा भी कमा रहे थे. इस पूरे मामले में शिल्पा से भी पूछताछ हुई है क्योंकि वो भी राज कुंद्रा की बिज़न

स पार्टनर हैं. बहरहाल, यह पहला मामला नहीं हैं जब शिल्पा का नाम किसी कंट्रोवर्जी से जुड़ा हो, पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं जिनके चलते एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

रिचर्ड गेर कंट्रोवर्सी : साल 2007 में हुई इस घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था और इस पर काफी बवाल भी मचा था. दरअसल, हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेर, एड्स अवेयरनेस से जुड़े एक मामले के चलते इंडिया आए थे और एक इवेंट के दौरान उन्होंने शिल्पा को किस कर लिया था. शिल्पा की मानें तो उन्हें संभलने तक का मौक़ा नहीं मिला था.

पुजारी से जुड़ी कंट्रोवर्सी : साल 2009 में शिल्पा शेट्टी उड़ीसा के साक्षीगोपाल मंदिर पहुंचीं थीं. यहां एक पुजारी ने उन्हें गाल पर किस कर लिया था. इस मामले ने भी काफी तूल पकड़ा था जिसके बाद शिल्पा को कहना पड़ा था कि वो पुजारी उनकी पिता की उम्र के हैं.

बिग ब्रदर कंट्रोवर्सी : एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी टीवी रियलिटी शो बिग ब्रदर का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इस शो के दौरान एक अन्य कंटेस्टेंट जेड गुडी ने शिल्पा को लेकर नस्लीय टिप्पणी की थी जिस पर काफी बवाल मचा था. आपको बता दें कि इस घटना के बाद जेड को शिल्पा से माफ़ी तक मांगना पड़ी थी.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…