
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।नई दिल्ली।असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद से पैदा हुए तनापूर्ण माहौल को कम करने के लिए गुरुवार को दोनों राज्यों के मंत्रियों की अहम बैठक हुई। मिजोरम की राजधानी आइजोल में हुई इस बैठक में दोनों राज्यों ने सीमा विवाद पर बातचीत की और सौहार्दपूर्ण तरीके से मुद्दे को सुलझाने पर सहमत हुए। साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि मिजोरम की यात्रा नहीं करने के संबंध में पहले जारी परामर्श को असम वापस लेगा। बैठक के बाद दोनों राज्यों के मंत्रियों ने एक साझा बयान में कहा कि गृह मंत्रालय ने बातचीत के जरिए सीमा विवाद सुझलाने की बात कही थी. इसी के तहत आज दोनों राज्यों के मंत्रियों की बैठक हुई और दोनों राज्य सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमत भी हुए हैं. बता दें कि दोनों राज्यों के बीच जारी सीमा विवाद ने 26 जुलाई को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया था जिसमें असम पुलिस के छह कर्मी और एक आम नागरिक की मौत हो गई जबकि घटना में करीब 50 लोग घायल हुए ।
अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद बैठक को तैयार हुए दोनों राज्य
बैठक से पहले मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि वह दोनों राज्यों की बैठक में समाधान निकलने को लेकर आशांवित हैं. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों ने तनाव कम करने के लिए बैठक करने का फैसला किय। इससे पहले सरमा ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट के माध्यम से घोषणा की थी कि वह शांति के लिए अपने दो कैबिनेट मंत्रियों को आइजोल भेजेंगे।