यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा बचपन का प्यार, 1 दिन में 20 मिलियन लोगों ने देखा Video

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। रायपुर. बस्तर के सहदेव दिरदो का बसपन का प्यार… गाना आजकल लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है. हर किसी के जुबान से गाना सुनाई दे रहा है. वहीं बस्तर के बाल रैपर सहदेव दिरदो और मशहूर रैपर बादशाह ने इसे नए अंदाज में गाया है. जिसका ऑफिशियल वीडियो यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही यह गाना एक बार फिर धमाल मचा दिया और पहले नंबर पर ट्रेंड करने लगा है.

इसे भी पढ़ें– कर्मचारी संगठनों में पड़ी फूट !! देखिये कौन नेता कर गया चालाकी !!

बता दें कि बादशाह और सहदेव दिरदो ने गाने की शूटिंग चंडीगढ़ में की है. इसके लिए सहदेव पिछले दिनों चंडीगढ़ गए थे. इसके अलावा मुंबई के रियालिटी शो में भी सहदेव शामिल हो चुके हैं. बता दें कि बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे… गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस गाने को सुकमा के रहने वाले बालक सहदेव दिरदो ने अपने स्कूल में 2 साल पहले गाया था. सहदेव दिरदो ने साल 2019 में अपने स्कूल में बचपन का प्यार गाया था और उनके टीचर ने इसको रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद से रैपर सहदेव दिरदो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Comments are closed.

Check Also

Parimatch Canlı bahis ve maç sonuçları

Başka bir deyişle, bir takımın attığı gol için gol deflatörü Parimatch giriş azalırken, pe…