
यूपी की उफनती नदियों ने 24 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है. गर्मियों में बूंद-बूंद को तरसने वाला बुंदेलखंड अब बाढ़ की तबाही झेल रहा है. वहीं मिर्जापुर और प्रयागराज में जिंदगी सैलाब की कैद में है. प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों के साथ ही इसकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं. 8 तारीख से ही गंगा और यमुना दोनों नदियां अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. रिहायशी इलाकों में गंगा का पानी भरने से लोग दाने दाने को मोहताज हो गए हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वे किया.