अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने सदैव अटल स्मृति स्थल पहुंचकर किया नमन

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज तीसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने सदैव अटल स्मृति स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। सुबह 7 बजकर 30 मिनट बजे सदैव अटल स्मृति स्थल पहुंचे राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री प्रार्थना सभा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने स्मृति स्थल पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर पहुंचकर उन्हें याद किया।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…