रणबीर कपूर की जगह गलती से बोल दिया रणवीर सिंह का नाम तो ऐसा दिया आलिया भट्ट ने रिएक्शन

बीती रात अभिनेत्री आलिया भट्ट मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आईं. उनकी ये तस्वीरें आज खूब चर्चा बटोर रही हैं. एयरपोर्ट पर आलिया भट्ट की तस्वीरें खींचने के लिए पैपराजी मौजूद थी. आप तस्वीर में देख सकते हैं कि कितने सारे लोग उन्हें अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं.
एयरपोर्ट पर आलिया हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लुक में दिखीं. उनकी तारीफ यहां मौजूद पैपराजी ने भी की. इसी दौरान गलती से किसी ने रणबीर कपूर की जगह उनके सामने रणवीर सिंह का नाम बोल दिया था. फिर क्या था आलिया ने ऐसा रिएक्शन दिया कि वीडियो वायरल है.
आलिया ने पैपराजी की तरफ देखा और मुस्कुराईं. इसके बाद आलिया बोल पड़ीं- सो जाओ, जाके…
आलिया की ये वीडियो हर तरफ वायरल है.

Comments are closed.

Check Also

JeetCity Gambling enterprise Comment To six,500 Incentive, 180 FS

Posts Jeetcity bonus code | Higher video game to try out JeetCity Casino Put & Detachm…