क्या Sonu Sood की होने वाली है पंजाब की राजनीति में एंट्री?

नई द‍िल्‍ली. आम आदमी पार्टी  अगले साल पांच राज्‍यों में होने वाले व‍िधानसभा चुनावों की तैयार‍ियों में जोर शोर से जुटी हुई है. आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल पंजाब राज्‍य के चुनाव को लेकर ज्‍यादा फोकस बनाये हुये हैं. पंजाब सरकार में व‍िपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी ने अब कई द‍िग्‍गज और नामी चेहरों को आप से जोड़ना शुरू कर द‍िया है.
आज सीएम केजरीवाल ने पूर्व मंत्री एवं शिअद  के नेता सेवा स‍िंह सेखवां से मुलाकात कर उनको पार्टी ज्‍वाइन करवााई है. वहीं अब देश के बड़े चेहरे के रूप में सामने आये फ‍िल्‍म अभिनेता सोनू सूद से भी सीएम केजरीवाल मुलाकात करने जा रहे हैं. सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान प‍िछले साल लगे लॉकडाउन में फंसे करीब डेढ़ लाख लोगों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की थी.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल शुक्रवार सुबह अभिनेता सोनू सूद से मुलाकात करेंगे. सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान लोगों की निष्‍काम सेवा भाव के ल‍िये सोशल मीडिया में मसीहा बनकर सामने आये हैं. सोनू सूद की सीएम अरव‍िंद केजरीवाल से कल होने वाली मुलाकात के कई राजनी‍त‍िक मायने भी न‍िकाले जा रहे हैं. सोशल मीड‍िया पर उनके नाम की चर्चा भी होने लगी है.

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…