
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो | भोपाल—*व्यापमं (पीईबी) के तहत ली गईं 3 परीक्षाएं निरस्त की गईं,2020-21 के बीच ली गईं 10 परीक्षाओं की हुई थी जांच,वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, नर्सिंग भर्ती का एक्जाम निरस्त,प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना आई थी परीक्षा का परिणाम नहीं आया, जांच के आधार पर परीक्षा निरस्त की गई है इसमें कुछ बच्चों ने फर्जीवाड़े की शिकायत की थी, जिसके बाद एसईडीसी (टेक्निकल कमेटी) द्वारा जांच की गई,जांच में पाया गया कि 10 फरवरी को एक लॉग में प्रश्नपत्र लीक हुआ था, जिसकी परीक्षा 11 फरवरी को हुई, ये पेपर सिस्टम हैक करके लीक किया गया,2020 और 2021 की परीक्षाओं की जांच हुई थी 10 में 3 परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक हुआ, एनसईआईटी संस्था द्वारा परीक्षा ली गई थी ये बडी और नामी कंपनी है,रेलवे भर्ती परीक्षा भी यही एजेंसी कराती है अभी तक पीईबी के किसी कर्मचारी की संलिप्तता नहीं पाई गई है लेकिन साइबर सेल इसकी जांच करेगी अब से हर परिणाम की स्क्रूटनी होगी |