
मुंबईः ओवर-द-टॉप संडे का वार के बाद! बिग बॉस का 21वां दिन की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही. बिग बॉस ओटीटी हाउस में एंटरटेनमेंट और पागलपन कभी कमी नजर नहीं आई. दर्शकों को निराश करने के लिए कंटेस्टेंट्स को सजा देने से लेकर बजर टास्क के जरिए नॉमिनेशन और फिर भोजपुरी सिनेमा की क्वीन अक्षरा सिंह के बर्थडे सेलिब्रेशन तक, बिग बॉस ओटीटी के 21वें दिन बिग बॉस हाउस में ओवर-द-टॉप ड्रामा देखा गया!
बिग बॉस ओटीटी के 21वें दिन की शुरुआत हुई कंटेस्टेंट्स को सजा देने से. बिग बॉस ने दर्शकों को निराश करने के लिए घरवालों को सजा के तौर पर पूरे दिन भर में सिर्फ 2 घंटे जिम और गैस सप्लाई का ऐलान किया. दिन और भी दलचस्प तब हो गया, जब बिग बॉस ने मौजूदा कनेक्शन को तोड़ने और फिर से नए बनाने के लिए बजर टास्क का ऐलान किया. दिव्या अग्रवाल के पास एक बार फिर से कनेक्शन नहीं था और उन्हें खुद को नॉमिनेशन से बचाने के लिए लड़कों से कनेक्शन बनाने का फायदा मिला. लेकिन, सभी लड़के अपने मौजूदा कनेक्शन के साथ जुड़े रहे. कनेक्शन ना होने के चलते एक बार फिर दिव्या घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गईं.
इस हफ्ते के नॉमिनेशन की शुरुआत एक दिलचस्प मोड़ के साथ हुई है. कनेक्शन में से कोई एक सेव होगा, जिसे अपने परिवार से भेजा लेटर पढ़ने को मिलेगा. वहीं दूसरा नॉमिनेट होते हुए अपने घर से भेजे पत्र का भी बलिदान करेगा.
यह फैसला काफी मुश्किल था, लेकिन घरवालों ने आपसी समझ से इसे अच्छे तरीके से निभाया. निशांत और मूज ने अपना फैसला लिया. जिसके अनुसार मूज को अपने घर से आया लेटर पढ़ने का मौका मिला और वह नॉमिनेशन से बच गईं. जबकि दूसरी तरफ उनके कनेक्शन निशांत घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए.
मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह ने फैसला लिया कि दोनों ही अपने घर से आया लेटर नहीं पढ़ेंगे और साथ में नॉमिनेट हो जाएंगे.
दूसरी तरफ अपने कनेक्शन राकेश बापट को नॉमिनेशन से बचाने के लिए शमिता शेट्टी ने अपने घर से आया लेटर बलिदान कर दिया और खुद नॉमिनेट हो गईं.
इसके अलावा घरवालों ने भोजपुरी सिनेमा की क्वीन अक्षरा सिंह का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. इस दौरान सभी घरवालों ने उनके लिए चियर किया और बर्थडे केक कटाया.