प्रदेश में निकलेंगी 1 लाख भर्तियां, मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्रों की फीस भरेगी सरकार

भोपाल। विमुक्त घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। सीएम ने सरकारी भर्तियां निकालने, छात्रों की फीस माफ करने, सभी को जमीन और पट्टा देने का ऐलान किया है।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री रहते सीएम हाउस जनता का है। आप अपनी समस्या को लेकर कभी भी आ सकते हैं। सीएम हाउस का द्वार जनता के लिए खुला है। कार्यक्रम को लेकर सीएम ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के बाद पहली विमुक्त जाति दिवस की पंचायत का आयोजन हुआ है।
इस दौरान सीएम ने ऐलान किया है कि 31 अगस्त का दिन विमुक्त जाति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वहीं घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का ऐलान किया। वहीं जाति प्रमाण पत्र में जाति अंकित की जायेगी।
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि आने वाले समय में 1 लाख सरकारी भर्तियां होगी। नौकरी के लिए प्रयास करने वाले बच्चे के रहने की व्यवस्था सरकार करेगी। सीएम ने घोषणा की है कि मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्रों की फीस भी सरकार भरेगी। सभी को रहने के लिए सरकार जमीन देगी। जिसके पास जमीन है उस का पट्टा भी दिया जाएगा।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…