
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार देर शाम अचानक मौसम बदलने से बारिश का दौर शुरू हो गया. इस दौरान राजधानी शिमला समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. हालांकि इससे पहले मौसम विभाग ने 6 सितंबर तक बारिश नहीं होने की संभावना जताई था. बहरहाल, शुक्रवार को हुई बारिश के साथ हिमाचल में मानसून दोबारा से सक्रिय हो गया है, जो कि अगले कुछ दिन जारी रहेगा. इस दौरान राज्य के सात जिलों भारी बारिश होगी. इसके अलावा कुछ जगह हिमपात हो सकता है.
वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में अगले कुछ दिन तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान शिमला, बिलासपुर, सोलन, मंडी, ऊना, सिरमौर, हमीरपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि कांगड़ा और कुल्लू जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं, प्रदेश के तीन जिलों शिमला, कुल्लू और किन्नौर में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि कुछ जगह हिमपात होने की संभावना है. बता दें कि शुक्रवार को रोहतांग दर्रा के साथ बारालाचा, मकवरे, शिकवरे, हनुमान टिब्बा, पिन पार्वती तथा कुंजुम दर्रा में बर्फ के फाहे गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई थी.