
आजादी के 75 साल के जश्न पर देश के सरकारी बैंक SBI ने ग्राहकों को एसबीआई प्लेटिनम डिपॉजिट्स की खास सुविधा देने का ऐलान किया था. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 15 बीपीएस तक एक्सट्रा ब्याज की सुविधा मिल रही है. SBI Platinum Deposits के तहत ग्राहक 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिनों के लिए पैसा फिक्स्ड करा सकता है. बता दें इस ऑफर का फायदा आप 14 सितंबर तक ले सकते हैं. यानी आपके पास सिर्फ 7 दिन का समय बचा है तो आप फटाफट इस सुविधा का फायदा ले लें-
आम जनता के लिए SBI प्लेटिनम डिपॉजिट पर ब्याज दरें
प्लेटिनम 75 दिन – 3.95 फीसदी
प्लेटिनम 525 दिन – 5.10 फीसदी
प्लेटिनम 2250 दिन – 5.55 फीसदी
सीनियर सिटीजन्स के लिए SBI प्लेटिनम डिपॉजिट पर ब्याज दरें
प्लेटिनम 75 दिन – 4.45 फीसदी
प्लेटिनम 525 दिन – 5.60 फीसदी
प्लेटिनम 2250 दिन – 6.20 फीसदी
SBI की प्लेटिनम डिपॉजिट्स स्कीम में पैसा फिक्स्ड करा सकते हैं. वहीं NRE और NRO टर्म डिपॉजिट्स सहित डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (2 करोड़ रुपये से कम) इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.
ग्राहकों को टर्म डिपॉजिट में मंथली और तिमाही आधार पर पेमेंट किया जाता है. इसके अलावा स्पेशल टर्म डिपॉजिट में ग्राहकों को मेच्योरिटी पर ब्याज का फायदा मिलता है. बता दें ये राशि ग्राहकों के खाते में क्रेडिट कर दी जाती है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की स्पेशल एफडी को वी केयर के नाम से जाना जाता है. वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 5 साल और उससे ज्यादा समय की एफडी पर एक्सट्रा 30 बीपीएस ब्याज देती है. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल FD स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो FD पर लागू ब्याज दर 6.20 फीसदी होगी.
आम जनता के लिए लेटेस्ट एफडी रेट्स
>> 7 दिन से 45 दिन – 2.9 फीसदी
>> 46 दिन से 179 दिन – 3.9 फीसदी
>> 180 दिन से 210 दिन – 4.4 फीसदी
>> 211 दिन से एक साल से कम – 4.4 फीसदी
>> 1 साल से लेकर 2 साल से कम – 5 फीसदी
>> 2 साल से लेकर 3 साल से कम – 5.1 फीसदी
>> 3 साल से लेकर 5 साल से कम – 5.3 फीसदी
>> 5 साल से 10 साल तक – 5.4 फीसदी