MP: किसान ने खेत में पेड़ पर लटक कर लगाई फांसी,10 लाख का था कर्ज

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। कर्ज और फसल खराब होने से परेशान किसान ने खेत में पेड़ पर लटक कर लगाई फांसी, करीब 10 लाख का था कर्ज, पंधानिया निवासी 37 वर्षीय किसान जितेंद्र पिता जगदीश पाटीदार ने लगाई फांसी।खरगोन: खरगोन जिले के पंधानिया गांव में एक किसान ने करीब 10 लाख के कर्ज और सूखे के चलते फसल खराब हो जाने से खेत में पेड़ पर लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि 37 वर्षीय किसान जितेंद्र पिता जगदीश पाटीदार कर्ज से काफी परेशान था। मृतक किसान जितेन्द्र खूद की करीब आठ एकड़ जमीन सहित परिवार के 18 एकड खेती करता था। पूरे परिवार की फसल बारिश नही होने से खराब हो जाने से परेशान था।मृतक किसान के काका भगवान पाटीदार ने बताया की फांसी लगाने के पहले खेत से ही जितेन्द्र ने मोबाइल पर बताया की कर्ज के कारण मैं आत्महत्या कर रहा हूं। बहुत समझाया लेकिन उसने फांसी लगा ली।मृतक किसान के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौप दिया है। बताया जा रहा है की किसान पर गोपालपुरा सहकारी सोसाइटी का करीब 6 लाख और निमाड क्षेत्रिय बैक में 2 लाख का का कर्ज था। मृतक पत्नि सहित दो बच्चो को छोड के चला गया है।

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…