पंजाब सीएम कैप्टान अमरिंदर सिंह ने छोड़ा सीएम पद- कैप्ट न अमरिंदर बोले आलाकमान को मुझ पर भरोसा नही था

चंडीगढ़ 

पंजाब सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने छोड़ा सीएम पद- कैप्‍टन अमरिंदर बोले आलाकमान को मुझ पर भरोसा नही था पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल बनवारी पुरोहित से मुलाकात की ओर इस्तीफा सौंपा. राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद राजभवन के बाहर से मीडिया को संबोधित करते हुए कैप्टन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में तीसरी बार यह हुआ है.  कैप्टन ने कहा, ‘मैंने आज सुबह ही फैसला कर लिया था. इस बारे में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी बता दिया था. मेरे साथ ये तीसरी बार हो रहा है. मैं यहां ह्यूमिलेटेड फील कर रहा हूं. अब उन्हें जिस पर भरोसा होगा वो उसे मुख्यमंत्री बना लेंगे.’

बीजेपी की बयानबाजी लगातार जारी
वहीं, पंजाब में जारी सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि जहाज जब डूबने वाला होता है तो हिचकोले खाने लगता है. उन्होंने अंबाला में कहा कि पंजाब कांग्रेस उसी प्रकार ने हिचकोले खा रही है. इसी वजह से इनका आपसी टकराव हो रहा है.

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…