विदिशा डीएफ़ओ को कारण बताओ नोटिस ! अव्यवस्था देख प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भड़के …

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।मप्र के विदिशा ज़िले में बेपरवाह अफसरशाही पर, प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग जमकर बरसे । दरअसल, मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग किसी भी कार्य को पूरे सलीक़े से करने के आदि है। विदिशा पहुंचे मत्री विश्वास सारंग ने वहां पौधारोपण किया। मंत्री सारंग ने वहां अशोक वृक्ष का रोपण किया। लेकिन जब मंत्री विश्वास सारंग ने वहां ना तो वृक्ष को संरक्षित करने के कोई इंत़जाम दिखे और ना ही ट्री गॉर्ड तो वे अफसरो की इस ढ़ीले ढ़ाले और बेपरवाह रवैये पर भड़क गये। मंत्री विश्वास सारंग ने, वहां मौजूद कलैक्टर से जब पूछा कि इस बिगड़ैल व्यवस्था का जिम्मेदार कौन है …यहां किस अधिकारी को व्यवस्था देखनी थी …तो जवाब मिला – डीएफओ विदिशा। मंत्री विश्वास सारंग ने जब पूछा कि डीएफओ यहां मौजूद क्यों नही है तो जवाब और भी चौंकाने वाला था। विदिशा कलैक्टर ने बताया कि, उन्होने स्वयं डीएफओ को सूचना दी थी और पौधारोपण व्यवस्था को संभालने के लिये भी कहा था। लेकिन बावजूद इसके, डीएफओ ना तो मौके पर मौजूद रहे और ना उन्होने व्यवस्था को दुरुस्त करने के कोई इंतज़ाम किये। मंत्री विश्वास सारंग ने, इसबिगड़ैल रवैये पर नाराज़गी जाहिर करते हुए, डीएफओ विदिशा को तत्तकाल कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश कलैक्टर विदिशा को दे डाले। अकसर देखने में आता है कि राजनेता, पौधारोपण के कार्य को गंभीरता से नही लेते लेकिन मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोज़ाना पौधा लगाकर लगातार एक बड़ा संदेश दे रहे है। ऐसे में जब उनके मंत्री भी जब आम लोगो को जागरुक करने के मकसद से, स्वयं पौधो की देखभाल की चिंता कर रहे है तो …विदिशा डीएफओ राजबीर सिेह जैसे अधिकारी, अपने गैर जिम्मेदार रवैये से सरकार की छवि पर कालिख़ पोतने का काम कर रहे है। बड़ा सवाल ये भी कि जिस अधिकारी के पास ज़िले के वन बचाने की जिम्मेदारी है वो ही अगर खुद वृक्षो के प्रति इस कदर लापरवाह और बेपरवाह होगा तो कैसे हम जंगल बचाने की जंग में जीत हासिल कर सकते है। क्या ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर शिवराज सरकार सख्त कार्यवाही करेगी ??

मंत्री – वृक्षारोपण की किसने व्यव्स्था की ?
कलैक्टर- विभाग से ही व्यव्स्था हुई है
मंत्री- फॉरेस्ट वाला कौन है यहां ?
ये रह पायेगा अशोक वृक्ष ये लगवा के औपचारिकता करवा रहे हो आप
कौन है फॉरेस्ट का डीएफओ ? उसको यहां उपस्थित रहना था ना ?
कलैक्टर – हां सर, सिरोंज में है, मैने उन्हे ( डीएफओ ) को फोन भी किया था, मैने बताया था…
मंत्री – कहां है ट्री गॉर्ड ? ऐसे औपचारिकता निभवा रहे है क्या ?
कारण बताओ नोटिस दो, वो बड़ा अधिकारी बन गया है क्या ?

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…